A Tribute to India Independence Day| OOTD (Hindi Blog)

नमस्ते इंडिया!!!

कल हम लोग 71 स्वतंत्रता दिवस मानाने वाले है और पता नहीं क्यों मुझे अपने स्कूल की दिनों की बहुत याद आ रही है. महीनो पहले से ही स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों शुरू हो जाती थी. वो आधे दिन के लिए सफ़ेद ड्रेस पहन कर स्कूल जाना, कल्चरल प्रोग्राम देखना, उन सब फ्रीडम फिघ्टर्स के कुर्बानियों को ज़्यादा करना जिन्होंने अपने देश को आज़ाद करने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया.. आज उन्ही की वजह से हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे है. सच में बचपन जैसा कुछ भी नहीं 😘..
 
Independence Day Inspired OOTD: Hindi Blog

Independence Day Inspired OOTD: Hindi Blog

मैंने पिछले दो स्वतंत्रता दिवस पर अपने तिरंगे इस इंस्पायर्ड होकर नेल आर्ट किये थे.. क्यूंकि इस साल मैं स्कूल की दिनों को मिस कर रही हूँ तो सोचा क्यों न वह पल फिर से जिए जाएँ.. फिर क्या था तैयार हो गए हम कुछ उसी अंदाज़ में 😜. हाँ स्कूल में बाल खुले रखने की बिलकुल परमिशन नहीं थी..

Independence Day Inspired OOTD: Hindi Blog
Independence Day Inspired OOTD: Hindi Blog

मैंने यहाँ एक सफ़ेद रंग की ड्रेस (LWD) को वाइट लेग्गिंग और हरे दुप्पटे के साथ पहना है.. अपने स्वतंत्रता दिवस के लुक को पूरा करने के लिए मैंने ग्रीन बिंदी, ग्रीन नेल पेंट, ऑरेंज लिपस्टिक & ऑरेंज बँगलेस पहनी है. I am in love with this look 💕. पता नहीं क्यों पर मैं तिरंगे को कोई भी कलर पैर में नहीं पहनना चाहती तो मैंने गोल्डन जुटी पहन ली.. तो हो गयी जी हम तैयार. मैं आशा करती हूँ की आप सबको यह लुक पसंद आएगा.. यही रीज़न की मैंने इस पोस्ट को थोड़े दिन पहले पब्लिश करने का सोचा ताकि आप लोग भी इसे लुक की  तरह  कर सके.

Independence Day Inspired OOTD: Hindi Blog

LWD: Zara Line
Legging: Lyra
Kajal: Maybelline
Lipstick: Lakme Enrich Lip Crayon Candid Coral
BB Cream: Pond’s
Bangles, Bindi & Chunni are from local brands.

Independence Day Inspired OOTD: Hindi Blog

आप लोगो को यह लुक कैसे लगा कमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करें 💗💓

Labels: